यूथ आरजेडी नेताओं ने जेडीयू कार्यालय के सामने फाड़ा संविधान, हवन कर किया प्रदर्शन, RJD ने 21 को बुलाया है बिहार बंदपटना : नागरिकता संशोधन बिल को लेकर बिहार में सियासत गरमा गयी है. यूथ आरजेडी के नेताओं ने नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ पटना स्थित जेडीयू दफ्तर के सामने पहुंच गये और प्रदर्शन किया. साथ ही जेडीयू के संविधान की प्रतियां भी जलायीं.
NRC और CAB के विरोध में धरने पर बैठे RJD नेता तेजस्वी यादव, कहा...पटना : राजधानी पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ''नागरिकता संशोधन बिल'' और ''एनआरसी'' के खिलाफ पार्टी नेता और समर्थकों के साथ जेपी गोलंबर पर बुधवार को धरने पर बैठ गये. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि ''एनआरसी'', ''नागरिक संशोधन विधेयक'' (सीएबी) और ''बिहार में बिगड़ी कानून व्यवस्था'' को लेकर धरने पर तेजस्वी यादव बैठे हैं.