Priya Gill Birthday : 'सिर्फ तुम' से चमका था करियर, आज जी रही हैं गुमनाम जिंदगीफिल्म ''सिर्फ तुम'' की वो मासूम सी एक्ट्रेस याद है आपको, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और भोलेपन से दर्शकों का दिल जीत लिया था. हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री प्रिया गिल की. आज प्रिया गिल का जन्मदिन है. अभिनेत्री ने ''सिर्फ तुम'' से ऐसी लोकप्रियता बटोरी कि बाकी हीरोइनें पीछे छूट गईं. प्रिया आज इंडस्ट्री और सोशल मीडिया दोनों से दूर हैं.