Reliance Entertainment ने फिल्म / वेब सीरीज के लिए खरीदे Harappa Trilogy के राइट्समुंबई : उद्यमी विनीत वाजपेयी की तीन संस्करणों वाली ''हड़प्पा'' पर आधारित कोई फिल्म या तो जल्द बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है या फिर कई संस्करणों वाली कोई वेब सीरीज इस पर बनने की संभावना है, क्योंकि रिलायंस एंटरटेनमेंट ने इसके सारे अधिकार हासिल कर लिये हैं.