
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी बीते तीन महीने से क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने अपना आखिरी प्रतियोगी क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. लगातार इस बात पर चर्चा हो रही है कि आखिर धोनी का भविष्य क्या होगा? अब धोनी ने खुद इस पर बड़ा बयान दिया है. धोनी ने कहा कि उनसे उनके भविष्य के बारे में जनवरी तक कोई सवाल ना पूछा जाए. दरअसल, मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान किसी ने धोनी से उनकी टीम इंडिया में वापसी को लेकर सवाल पूछ लिया. इसके जवाब में दोनी ने तपाक से कहा कि, ''जनवरी तक कोई नहीं पूछेगा''.