
इस बार धनतेरस पर विशेष संयोग बन रहा है. आज धनतेरस पर जमकर खरीदारी कर सकें गे. पंडित मरकडेय शारदेय के अनुसार इस वर्ष चंद्रमा और बुध कन्या राशि में हैं. साथ ही एक साथ शुक्र, राहु, बुध व चंद्रमा चारों ग्रहों की युति होने से चतुग्र्रही योग बना रहा है. बुध उच्च स्थान में हैं, जो कन्या राशि का स्वामी है.