विशेष आलेख
दीया के बिना बाती का और बाती के बिना दीये का क्या वजूद? ठंडे तार के बगैर गरम तार और गरम तार के बगैर ठंडे तार से क्या विद्युत धारा प्रवाहित होकर रोशनी फैला सकती है? बायें हाथ के बिना दायां हाथ और दायें हाथ के बिना बायां हाथ कितना कर सकता है? दिल के बिना दिमाग रोबोट मात्र हो जायेगा, तो दिमाग के बिना दिल मूढ़ हो जायेगा. समाज में भी किसी को कम आंकना बेमानी होगी. इसलिए ईश्वर ने नर बनाया, तो नारी भी बनायी. दोनों को मूल्य दिया, महत्ता दी. इसलिए तो सृष्टि दो की देन है. इसी को अविनाभाव भी कहते हैं.

अस्थमा श्वास नलिकाओं को प्रभावित करने वाली बीमारी है. सदिर्यों में अस्थमा अटैक के मामले बढ़ जाते हैं. आमतौर पर ठंड में सूखी हवा व वातावरण में वायरस की बढ़ोतरी से यह समस्या ज्यादा गंभीर हो जाती है. ठंड के मौसम में वातावरण में धूल एवं धुएं का स्तर बढ़ जाता है. ऐसे में श्वास नलिकाओं की भीतरी दीवार में सूजन आ जाती है. इस कारण सांस की नलियां बहुत ज्यादा सिकुड़ जाती हैं.