
भारत की आधुनिक चिकित्सा सुविधा, तकनीक का लोहा पूरी दुनिया मानती है. यहां चिकित्सा की वे सारी अत्याधुनिक सुविधाएं, विधियां तथा तकनीक मरीजों के इलाज के लिए अपनाये जा रहे हैं, जो दुनिया के किसी भी विकसित देशों में अपनाये जाते हैं. यही कारण है कि भारत में नेपाल, भूटान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के अतिरिक्त अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, सिंगापुर, जापान तक के मरीज आते हैं और किफायती दामों में इलाज कराकर जाते हैं.