विशेष आलेख
बहुत से लोग मानते हैं कि निवेश एक बहुत ही सरल प्रक्रिया है. वे प्रचलित निवेश के मनोविज्ञान के तहत अपने निर्णय को सही मानते हुए अपने पैसे को किसी खास एसेट क्लास में लगा देते हैं और विपरीत समय में पैसे को निकाल लेते हैं. इसमें वे अपना नुकसान कर बैठते हैं. निवेश के प्रचलित मनोविज्ञान को आज के कल्पवृक्ष में पेश किया जा रहा है, जिससे कि आप इससे बचें और एक सफल और समझदार निवेशक बन लाभ अर्जित कर सकें.

कंजरवेटिव सांसदों में गगन महिंद्रा (हर्टफोरशायर साउथ वेस्ट) क्लैरे कोटिन्हो (सर्रे ईस्ट), प्रीति पटेल (विथम), अलोक शर्मा (रीडिंग वेस्ट), शैलेश वारा (कैम्ब्रिजशायर नॉर्थ वेस्ट), सुएल्ला ब्रावर्मन (फरेहम) और ऋषि सुनक (रिचमॉन्ड, यॉर्कशायर) शामिल हैं. इनमें गगन महिंद्रा और क्लैरे कोटिन्हो नये चेहरे हैं.