
हुसैनाबाद : क्षेत्र में कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. उग्रवाद प्रभावित गांवों में मतदाता भी सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े दिखे. लोगों में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर काफी उत्साह था. उग्रवाद प्रभावित सड़ेया, काजीनगर, चनरपुर, सोबा, बरेवा, लोहरपुरा, भदुआ, करीमनडीह, सिंघना में लोगों ने भयमुक्त होकर मतदान किया. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिला. वहीं अलग-अलग थाना के प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस के जवानों के साथ मतदान केंद्रों का गश्त लगाते रहे. मतदान केंद्र संख्या 97 पर वीवीपैट खराब होने की वजह से मतदान एक घंटे से अधिक बाधित रहा.