
हिरणपुर (पाकुड़) : अगर पाकिस्तान से गोली आयेगी, तो उसे गोला-बारूद के साथ जवाब दिया जायेगा. जब तक देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है, तब तक भारत तेरे टुकड़े होंगे हजार बोलनेवाले जेल में होंगे. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राजमहल से प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के पक्ष में हिरणपुर की सभा में कही. अमित शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब देश में आतंकियों का हमला होता था, तो हमारे मौनी बाबा उफ तक नहीं करते थे.