विशेष आलेख
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड्स ब्यूरो द्वारा साल 2017 की रिपोर्ट को बीते अक्तूबर में जारी किया गया. यह रिपोर्ट भारत में महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है. आंकड़े दर्शाते हैं कि देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि हुई है.

हम भेदभाव के बहुत भयानक दौर से गुजर रहे हैं. लड़का-लड़की के बीच के फर्क समाज में लड़कियों के प्रति हिंसा के लिए ज्यादा जिम्मेदार है. लैंगिक असमानता का उन्मूलन इतना आसान भी नहीं है. पीढ़ियों से जारी इस असमानता को खत्म करने के लिए तीन स्तरों पर तैयारी की जरूरत है.