2020 में बॉडी स्कैनर से एयरपोर्ट पर होगी यात्रियों की चेकिंग
17 बॉडी स्कैनर पर अनुमानित खर्च होंगे 34 करोड़
कुल 500 करोड़ रुपये की लागत से लगेंगे सभी बॉडी स्कैनर
कोलकाता : तस्करी व सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट पर सामान के साथ -साथ यात्रियों के शरीर की भी गहन तलाशी ली जाती है. कई बार गहन तलाशी के बाद भी शरीर के किसी हिस्से में छिपे नशीले पदार्थ या तस्करी के सामान पाये जाते हैं. ऐसे में सुरक्षा अधिकारियों को घंटों चेकिंग करनी पड़ती है.
अब इस चेकिंग को और कड़ी व सुविधाजनक करते हुए प्रथम फेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे समेत देश के 28 एयरपोर्ट पर फुल बॉडी स्कैनर मशीन लगाने का फैसला लिया गया है, जिस पर कुल 500 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. दुनिया के कई व्यस्त हवाई अड्डों पर ये स्कैनर लगाये जा चुके हैं. देश में 105 ऑपरेशनल एयरपोर्ट हैं, जिनमें अति संवेदनशील दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, जम्मू-कश्मीर व नॉर्थ ईस्ट के कुछ एयरपोर्ट के साथ ही कोलकाता एयरपोर्ट भी शामिल हैं.
कोलकाता में लगेंगे 17, खर्च होंगे 34 करोड़
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल कोलकाता एयरपोर्ट पर कुल 17 बॉडी स्कैनर लगेंगी, जिसके लिए काम शुरू हो गया है. जल्द ही निविदा जारी होगी. प्राथमिक तौर पर अधिकारियों का अनुमान है कि प्रति स्कैनर करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये तक खर्च होंगे. इससे यात्रियों के साथ-साथ सुरक्षा अधिकारियों को भी सुविधा होगी.
बॉडी स्कैनर मशीन की खूबी
बॉडी स्कैनर से मिलनेवाली यात्रियों के शरीर की इमेज, एक्स-रे से भी ज्यादा साफ होती है. ये शरीर के अंदर तक छिपे सामान की इमेज भी आसानी से दिखा सकता है. फिलहाल देश के ज्यादातर एयरपोर्ट पर यात्रियों की चेकिंग मेटल डिटेक्टर और हैंड स्कैनर से होती है. सामान की चेकिंग ऑटोमैटिक ट्रे सिस्टम युक्त एक्सरे मशीन से होती है, जिसमें यात्री बेल्ट पर ट्रे में पेन, वॉलेट, मनीबैग, घड़ी, मोबाइल आदि रख देते हैं और वह एक्सरे के अंदर से गुजरता है.
लेकिन बॉडी स्कैनर से सामान की चेकिंग के साथ ही यात्रियों के मोटे जैकेट, जूते, बेल्ट सहित शरीर में किसी तरह के घातक वस्तु या सामान को खोलकर व्यक्ति को बॉडी स्कैनर मशीन केे सामने खड़ा होना होगा. स्कैनर होते ही एक तस्वीर मॉनिटर स्क्रीन पर आयेगी, जिसमें यात्री के बॉडी में कहीं कुछ छुपाया है या नहीं? इसका तुरंत पता चल जायेगा. यह शरीर के अंदर तक के हिस्से में भी छिपी चीजों को बता देगा.
12 एटीआरएस की भी योजना
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, बॉडी स्कैनर के साथ ही कोलकाता एयरपोर्ट पर 'ऑटोमैटिक ट्रे रिट्रीवल सिस्टम' (एटीआरएस) भी शुरू की गयी है. कोलकाता में 12 एटीआरएस लगाने की योजना है. प्रति एटीआरएस के लिए तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह एक छोटे कनवे बेल्ट की तरह होगा है, जिसमें रिटर्न सिस्टम भी होगा.