पूर्णिया : होल्डिंग टैक्स बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले ने गुरुवार को थाना चौक पर धरना दिया. इस मौके पर माले के नगर सचिव मो. इस्लामउद्दीन ने कहा कि नगर निगम मनमाने ढंग से होल्डिंग टैक्स बढ़ा रही है. टैक्स बढ़ाने से पहले किसी नागरिक को नोटिस तक नहीं दिया गया.पूरे शहर में नाली की सुदृढ़ व्यवस्था नहीं होने के कारण थोड़ी सी बारिश में ही माधोपाड़ी, लाइन बजार, खॉजाची हॉट, खुश्कीबाग, पोलोग्राउड, गुलाबाग आदि जगहों में भारी जल जमाव हो जाता है.