
रांची : केरल के कोच्चि में आयोजित होने वाली नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप (क्लासिक) प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड के आठ खिलाड़ी आज एर्नाकुलम एक्सप्रेस से रवाना हुए. 26 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित होनेवाले इस प्रतियोगिता में रांची से सात और धनबाद के एक खिलाड़ी शामिल हैं. यह चैंपियनशिप सब जूनियर से मास्टर कैटेगरी के बीच है. कोच्चि रवाना होनेवाले खिलाड़ियों में रांची के राहुल भगत, मुकेश सिंह, कमानी सिंह, महेंद्र सिंह, रामवीर सिंह व प्रिंस कौशिक और महिला खिलाड़ी मनीषा टोप्पो शामिल हैं, वहीं धनबाद से एकमात्र खिलाड़ी आशीष दे शामिल हैं. रांची के अधिकतर पावरलिफ्टर अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर सरदार इंद्रजीत सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.