विशेष आलेख
विश्व के महान आध्यात्मिक गुरु में से एक परमहंस योगानंद जी किताब ''मानव की निरंतर खोज'' में लिखते हैं कि मानव जाति ''कुछ और'' की निरंतर खोज में व्यस्त है, जिसमें उसे आशा है कि संपूर्ण एवं असीम सुख मिल जायेगा.

अमेरिकन इंस्टीट्यूटट ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज के वैज्ञानिकों के अनुसार, मलेरिया और डेंगू बुखार जैसे संक्रामक रोगों का वातावरण के कई कारकों और हाल के दिनों में जलवायु परिवर्तन के बीच गहरा रिश्ता है.